लखनऊ: योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोविड-19 का भयानक रूप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में आए दिन हजारों लोग चपेट में आ रहे हैं. इसको लेकर व्यापारियों में डर का माहौल है. अमीनाबाद व्यापार मण्डल समेत दर्जनों व्यापारी संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तुरंत कंप्लीट लाॅकडाउन लगाने की मांग की है. फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए अमीनाबाद की कई बाजारों को 7 दिनों तक बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:सभी CHC पर उपलब्ध हों 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: योगी
लाॅकडाउन लगाने के लिए एकजुट हुए व्यापारी
व्यापारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश भर में पूरी तरह से लॉक डाउन लगाने की बार-बार मांग करते आ रहे हैं. बुधवार को अमीनाबाद संघर्ष समन्वय समिति, नजीराबाद व्यापार मण्डल, गड़बड़ झाला बाजार, कपड़ा बाजार, रेडीमेड कपड़ा बाजार, चूड़ी बाजार, प्रताप मार्केट, साड़ी बाजार, मोहन मार्केट समेत तमाम संगठनों के हजारों व्यापारियों ने लखनऊ समेत प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाने की फिर से मांग की है. कारोबारियों का कहना है कि संक्रमण के बीच अभी तक उनके परिवारिक सदस्यों के साथ-साथ कई पुराने दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहे. संक्रमण के कारण उनकी मौत हो चुकी है. इन मौतों को रोकने के लिए व्यापारी संगठन फिर से यूपी सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं.
कारोबारियों में नाराजगी
संक्रमण के भयावह स्थिति को देखते हुए व्यापारियों में डर बना हुआ है. व्यापारी नेता प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं. मगर इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. हाल ही में कई व्यापारी नेता और उनके सगे संबंधियों की भी मौतें हो चुकी हैं. जिसको लेकर व्यापारियों में खौफ है. अमीनाबाद के बड़े कारोबारी उत्तम पटेल, अजय अग्रवाल, अशोक मोतियानी, सुरेश छबलानी, प्रदीप अग्रवाल, विनोद गुप्ता आदि व्यापारी लाॅकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए अमीनाबाद की कई बाजारों को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. जिसमें रामकृष्ण पार्क व्यापार मंडल, झंडेवाला पार्क व्यापार मंडल, स्टेट बैंक व्यापार मंडल, दिलदार मार्केट बाजार समेत तमाम बाजार शामिल हैं.