उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्जी अनामिका शुक्ला बनी 'आरती' अमेठी से गिरफ्तार - फर्जी शिक्षिका अमेठी में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका आरती को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला कन्नौज जिले की रहने वाली है.

fake teacher anamika shukla arrested
पुलिस गिरफ्त में अनामिका शुक्ला

By

Published : Jun 17, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:39 PM IST

अमेठी: चर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अनामिका के नाम से कस्तूरबा गांधी विद्यालय अमेठी में फर्जी नौकरी करने वाली आरती उर्फ आकृति (अन्नू) को अमेठी बस स्टॉप से गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई फर्जी शिक्षिका कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सरदाई गांव की रहने वाली है.


पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह अमेठी कोतवाली के इंचार्ज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी अनामिका शुक्ला अमेठी बस स्टाप पर खड़ी है. पुलिस टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपित फर्जी शिक्षिका ने पूछताछ में अपना नाम अनामिका शुक्ला बताया. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना नाम आरती उर्फ आकृति उर्फ अन्नू पुत्री रामधनी बताया. गिरफ्तार की गई आरती मूल रूप से यूपी के कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सरदामई गांव की है निवासी है.

पुलिस के मुताबिक आरोपित अनामिका शुक्ला के नाम पर उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय अमेठी में नौकरी कर रही थी. सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) प्रभाकर मिश्र ने 6 जून को अनामिका शुक्ला के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया था. उन्होंने तहरीर में लिखा था कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अनामिका शुक्ला अमेठी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत है. उसे समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन निर्धारित समय में वह उपस्थित नहीं हुई, जिसके बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details