उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का इनामी बदमाश - अमेठी में इनामी बदमाश गिरफ्तार

यूपी के अमेठी जिले में पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर मार्च माह में एक शख्स की हत्या का आरोप है.

amethi news
पुलिस ने 15 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2020, 9:06 PM IST

अमेठी : जनपद की गौरीगंज पुलिस ने गुरुवार को हत्यारोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 15 हजार रुपये का ईनाम था. अभियुक्त पर बीते मार्च माह में एक शख्स की हत्या का आरोप है. ये जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

अभियुक्त पर दर्ज है हत्या का मामला
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरीगंज कोतवाली के इंचार्ज परशुराम ओझा ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त राजकुमार पुत्र घनश्याम कश्यप निवासी गुडुर के रूप में हुई. एएसपी ने बताया कि 21 मार्च को मानवेंद बहादुर पुत्र जगजीत बहादुर सिंह निवासी बिसुरा मजरे संभावा ने मुकदमा दर्ज कराया था. उनके अनुसार उनके पिता जगजीत बहादुर और भाई राघवेन्द्र सिंह जमीन के मामले में समझौता कराने गए थे.

पिता और भाई को हमला कर किया घायल
जमीन के मामले में समझौते के दौरान विपक्षी संजय यादव, दान बहादुर, राजकुमार सहित कई लोगों ने मिलकर मानवेंद्र बहादुर और उनके पिता समेत भाई पर हमला कर दिया. इसमें उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details