मांगें पूरी न हुईं तो चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे रसोइए - coocks protest against goverment
विद्यालयों में खाना बनाने वालीं रसोइयों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और फिर बीएसए कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 20 फरवरी को लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा और वोट का भी बहिष्कार करेंगे.
![मांगें पूरी न हुईं तो चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे रसोइए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2616227-520-fa5ed67f-5ed6-499e-a102-09b876e87bb5.jpg)
मांगें पूरी न हुई तो चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे रसोइए
अम्बेडकर नगर:लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा सरकार के लिए अब रसोइयों ने नई समस्या खड़ी कर दी हैं. मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर रसोईयों ने आज जिला मुख्यालय पर धरना दिया और सरकार से मानदेय बढ़ाने और प्रतिवर्ष होने वाली चयन प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग करते हुए वोट बहिष्कार की धमकी दी.
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते रसोइए.
परिषदीय विघालयों में मिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के लिए रसोइयों की नियुक्ति मानदेय पर की गई है. इनका चयन हर वर्ष ग्राम पंचायत स्तर पर होता है, जिन्हें प्रति माह एक हजार रुपये मानदेय मिलता है. रसोइए काफी दिनों से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसी को लेकर काफी संख्या में जुटी रसोइयों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मानदेय बढ़ाने की मांग की.
रसोइया संघ की अध्यक्ष कन्या कुमारी का कहना है कि रसोइयों को 33 रुपये प्रतिदिन मिलता है. इतने में एक परिवार के लिए सब्जी नहीं आ सकती. कन्या कुमारी ने कहा कि सरकार हमारा मानदेय बढ़ाए और हर वर्ष होने वाली चयन प्रक्रिया को खत्म किया जाए. इसमें ज्यादातर महिलाएं निराश्रित और विधवा हैं. ऐसे में इतने कम पैसे में उनका खर्च कैसे चलेगा, यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम वोट का बहिष्कार करेंगे.