लखनऊ : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को जो भी कार्यकर्ता पहुंचे उन्हें पार्टी से साफ निर्देश दिया गया कि वह लखनऊ में भीड़ लगाने के बजाय क्षेत्रों में जाकर ईवीएम की सुरक्षा करें.
लखनऊ : गठबंधन के कार्यकर्ताओं को मिले ईवीएम की सुरक्षा के निर्देश
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को क्षेत्रों में जाकर ईवीएम की सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं. सपा का मानना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का खतरा बना हुआ है. बूथ पर हारने वाली भाजपा मतगणना में धांधली करना चाहती है.
ईवीएम की सुरक्षा के निर्देश
कार्यकर्ताओं को मिले ये निर्देश
- ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है. मशीनों को बदले जाने की आशंका है.
- ऐसे में अपने-अपने क्षेत्र में सभी कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा में लग जाएं.
- कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश मिले हैं कि वह अपने जिले में डटे रहें और स्ट्रांग रूम के बाहर लगातार निगरानी करें.
- कार्यकर्ता ध्यान रखें कि कोई भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ न कर सके.
- अब मतदाताओं के फैसले की रक्षा करना भी पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है.