उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का प्रदर्शन, कई छात्र नेता गिरफ्तार - प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ नेता गिरफ्तार

विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने कुलपति से इस्तीफे करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 29, 2019, 3:07 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद गठन को लेकर हो रही बैठक का छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने जबरदस्त विरोध किया है. छात्रसंघ से जुड़े पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल पर इकट्ठे होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन.
क्या है मामला
  • विश्वविद्यालय में छात्र परिषद की मंजूरी को लेकर अंतिम और निर्णायक बैठक चल रही है.
  • बैठक में छात्रसंघ के स्थानप छात्र परिषद के गठन को मंजूरी दिए जाने की संभावना है.
  • विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रसंघ के पदाधिकारी और छात्र इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे.
  • बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों और छात्रों ने नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया.
  • वे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली को लेकर अपना विरोध जता रहे थे.
  • विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय यादव व महामंत्री शिवम सिंह की अगुवाई में विश्वविद्यालय के छात्र बैठक की ओर बढ़ने लगे.
  • परिसर में मौजूद सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.
  • शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है.

हम छात्रसंघ की बहाली को लेकर के किसी भी हद तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे, क्योंकि विश्वविद्यालय छात्र राजनीति से छात्रों का हित जुड़ा हुआ है. छात्र परिषद के आ जाने से छात्रों का भला नहीं होना है. इसमें मनमाना रवैया अपनाया जाएगा.
- उदय यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details