प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद गठन को लेकर हो रही बैठक का छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने जबरदस्त विरोध किया है. छात्रसंघ से जुड़े पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल पर इकट्ठे होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
- विश्वविद्यालय में छात्र परिषद की मंजूरी को लेकर अंतिम और निर्णायक बैठक चल रही है.
- बैठक में छात्रसंघ के स्थानप छात्र परिषद के गठन को मंजूरी दिए जाने की संभावना है.
- विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रसंघ के पदाधिकारी और छात्र इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे.
- बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों और छात्रों ने नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया.
- वे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली को लेकर अपना विरोध जता रहे थे.
- विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय यादव व महामंत्री शिवम सिंह की अगुवाई में विश्वविद्यालय के छात्र बैठक की ओर बढ़ने लगे.
- परिसर में मौजूद सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.
- शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है.