मऊ:जिले में शासन के निर्देश व डीएम के आदेश के अनुपालन में सभी राजकीय, परिषदीय व सहायता प्राप्त सभी विद्यालय शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियमानुसार खुलेंगे. वहीं छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षक स्कूल पर पहुंच कर निर्देश के अनुसार अपना कार्य करेंगे.
शनिवार से प्रिंसिपल और सभी शिक्षक विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जिला बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्य संपादित करेंगे, जबकि बच्चों की छुट्टी रहेगी. साथ ही विद्यालय में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन ऑनलाइन शिक्षण, ई-पाठशाला संचालित रहेगी.