उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ में शनिवार से खुलेंगे सरकारी स्कूल, छात्रों की रहेगी छुट्टी - मऊ ताजा समाचार

यूपी के मऊ जिले में शनिवार से सभी सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसके लिए शासन से निर्देश आ चुके हैं. शासन के निर्देशानुसार छात्रों की छुट्टी रहेगी. वहीं शिक्षक स्कूल निर्धारित समय पर पहुंचेंगे.

etv bharat
मऊ जिले में शनिवार से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल, छात्रों की रहेगी छुट्टी

By

Published : Jun 5, 2020, 4:31 PM IST

मऊ:जिले में शासन के निर्देश व डीएम के आदेश के अनुपालन में सभी राजकीय, परिषदीय व सहायता प्राप्त सभी विद्यालय शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियमानुसार खुलेंगे. वहीं छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षक स्कूल पर पहुंच कर निर्देश के अनुसार अपना कार्य करेंगे.

मऊ जिले में शनिवार से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल, छात्रों की रहेगी छुट्टी

शनिवार से प्रिंसिपल और सभी शिक्षक विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जिला बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्य संपादित करेंगे, जबकि बच्चों की छुट्टी रहेगी. साथ ही विद्यालय में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन ऑनलाइन शिक्षण, ई-पाठशाला संचालित रहेगी.

इसे भी पढ़ें:कोविड-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, आंकड़ा 9281 के पार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि निर्देशों के तहत विद्यालयों में उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. यदि कोई गैरहाजिर मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details