उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : त्योहार से पहले ऐसे मिले 'लक्ष्मी नरायण', 3 साल से थी तलाश - गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. अलीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

फरार आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2020, 5:21 PM IST

अलीगढ़: तीन साल पहले हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी अपहरण और हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के चलते युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी और उसका शव नहर में फेंक दिया गया था.

ये है मामला

जिले के इगलास थाना इलाके में वारदात हुई थी. मामला 10 जुलाई 2017 का है. गांव का एक युवक गंगागढ़ी इलाके से लापता हो गया था. पुलिस ने हत्या की नीयत से अपहरण करने का मामला तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया था. लक्ष्मीनारायण, हरीनारायण और चंद्रकांत को आरोपी बनाया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मामला अवैध संबंध का था. पुलिस की जांच के मुताबिक लापता युवक के हत्या के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे.

अवैध संबंध में की गयी थी हत्या

आरोपियों ने हत्या के लिये बौबी नामक शख्स को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. बौबी ने 17 जुलाई 2017 को लापता युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को बोरी में डालकर गांव के पास ही नहर में डाल दिया था. हालांकि, पुलिस के पूछताछ के डर से बौबी ने अपने घर पर ही खुदकुशी कर ली थी.

क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी थी जांच

दूसरे आरोपित लक्ष्मी नारायण को उसके घर से पकड़ा गया. क्षेत्राधिकारी परशुराम ने बताया कि लक्ष्मी नारायण को पकड़ा है. वह तीन साल से फरार चल रहा था. इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details