उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

AKTU ने छात्रों को दिया रोजगार का मौका, जानें कैसे करें आवेदन - लखनऊ www.brightchamps.com

लखनऊ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से संबद्ध उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को रोजगार का मौका दिया है. छात्र इसके लिए 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 18, 2021, 12:17 AM IST

लखनऊ: जिले में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से संबद्ध उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को रोजगार का मौका दिया है. यह मौका 2021 बैच के बीटेक छात्र और 2020-21 के स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण/उत्तीर्ण बैच के छात्रों के लिए है. इस रोजगार मेले के लिए लिए छात्र 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:राजधानी में लॉकडाउन ने लगाया निर्माण कार्यों पर ब्रेक


छात्रों को मिलेगी नौकरी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने 2020-21 के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर के पास ऑउट और पासिंग ऑउट बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया के रूप में ब्राइटचेप्स टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सेल्स मैनेजर और एसोसिएट सेल्स मैनेजर पद पर रोजगार के लिए छात्रों को आमंत्रित किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जो भी छात्र इसमें भागीदारी लेना चाहते हैं, वह अभ्यर्थी 19 मई तक अपना पंजीकरण erp.aktu.ac.in पर करा सकते हैं. नौकरी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी की वेबसाइट www.brightchamps.com पर भी आवेदन कर सकते है.

यहां कर सकते हैं आवेदन

वहीं विश्वविद्यालय ने 2021 बैच के बीटेक (सीएस,आईटी इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल ) छात्रों की भर्ती प्रक्रिया के लिए कंपनी सैमिन टेकमाईडज में ट्रेनी/ सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के रोजगार के लिए भी आमंत्रित किया है. छात्रों को निर्देशित किया है कि छात्र 19 मई तक erp.aktu.ac.in के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. कंपनी में जॉब से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी https://www.tekmindz.com पर प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details