उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अखिलेश यादव का ईद पर संदेश, कहा- गंगा-जमुनी तहजीब को जिंदा रखने का करें संकल्प

मीडिया से मुखातिब होते अखिलेश यादव.

By

Published : Jun 5, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 1:32 PM IST

2019-06-05 12:06:10

सपा अध्यक्ष ने पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को सहेजने की अपील की

ईदगाह पहुंचने पर अखिलेश यादव ने मीडिया से की बातचीत.

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ईद के मौके पर ईदगाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को ईद की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस पाक मौके पर देश की गंगा- जमुनी तहजीब को बचाने और उसे अगली पीढ़ी को सौंपने का संकल्प लेना चाहिए.

क्या बोले अखिलेश यादव 

  • ईद देश ही नहीं दुनिया भर में मनाया जाने वाला त्योहार है इसलिए दुनिया भर के लोगों को ईद की बेशुमार मुबारकबाद. 
  • ईद खुशी, अमन और भाईचारे का त्योहार है इसलिए देशवासियों को आज संकल्प लेना चाहिए कि देश की गंगा-जमुनी तहजीब जिंदा रखेंगे. 
  • हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी आने वाली नस्लों को मिली-जुली संस्कृति, एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियां बांटने की खूबसूरत विरासत सौंप कर जाएं. 
  • ईद के मौके पर अमन, भाईचारे और साथ मिलकर रहने का पैगाम और जाति-धर्म से परे एक-दूसरे की आस्था और संस्कृति का सम्मान करने वाली विरासत कायम करनी चाहिए. 

पर्यावरण दिवस की बधाई दी 

  • उन्होंने कहा कि ईद और पर्यावरण दिवस का एक साथ आना खूबसूरत इत्तेफाक है. 
  • प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण का सरंक्षण करना हमारी बुनियादी सोच होनी चाहिए. 
  • धरती मां जन्म देने वाली मां जितनी ही अहम होती है, इसलिए हमें इसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. 
  • आने वाली पीढ़ियों को साफ हवा, हरियाली और प्राकृतिक संसाधन छोड़कर जाने की जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए.   
Last Updated : Jun 5, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details