उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महागठबंधन देगा नई सरकार और नया पीएम : अखिलेश यादव

आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का जो भी नया प्रधानमंत्री बनेगा वह उत्तर प्रदेश का ही होगा.

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया

By

Published : May 9, 2019, 4:57 AM IST

आजमगढ़ :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और रालोद गठबंधन को मजबूत गठबंधन बताते हुए कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा के लोग घबराए हुए हैं.

आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित.

आजमगढ़ संसदीय सीट में काटे की टक्कर

  • समाजवादी पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजमगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा हैं.
  • भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया हैं.
  • ऐसे में आजमगढ़ की यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा

  • अब तक कई बार आजमगढ़ चुनाव प्रचार करने के लिए आया हूं, लेकिन इस बार मैं अपनी लिए मदद मांगने आजमगढ़ वासियों से आया हूं.
  • इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन नई सरकार और नया पीएम बनाने जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

  • प्रधानमंत्री एक अच्छे प्रचार मंत्री हैं, जो 180 डिग्री पर रहते हैं.
  • प्रधानमंत्री ने जो भी वादा किया था सारे काम उसके उल्टे किए.
  • नोटबंदी और जीएसटी से जहां करोड़ों लोग रोजगार हुए. वहीं आतंकवाद और नक्सलवाद में भी कोई कमी नहीं आई.
  • प्रधानमंत्री जो भी कहते हैं उसका उल्टा ही करते हैं.
  • भाजपा का परिवारवाद आप लोगों को नहीं दिखता भाजपा के लोग दो शपथ लेते हैं. एक आरएसएस की और दूसरा संविधान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details