लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर लिया. इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. बता दें कि उनका नया घर समाजवादी पार्टी कार्यालय के निकट है.
अखिलेश यादव ने नए घर में किया गृह प्रवेश - lucknow news
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर लिया. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगला छोड़ने के बाद किराए पर रह रहे थे.
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव अब अपने नए बंगलों में प्रवेश कर गए. बता दें कि दोनों को अलग-अलग सरकारी बंगले मिले हुए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को यह बंगले खाली करने पड़े थे. अब तक दोनों ही अंसल हाउसिंग के बंगलों में किराए पर रह रहे थे.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने भी पिछले सप्ताह ही घर में प्रवेश किया है और गुरुवार को अखिलेश यादव ने भी गृह प्रवेश कर लिया. सुबह 10 बजे के बाद गृह प्रवेश का पूजा कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें डिंपल यादव समेत अखिलेश यादव का पूरा परिवार शामिल हुआ. वहीं समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहे.