उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जाने कौन से नशे में कोई रहता है, हरदोई हमेशा चर्चा में रहता है : अखिलेश यादव - बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी

सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी के हरदोई जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा और मिश्रिख से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनसभा की. अखिलेश यादव ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर भी तंज कसा.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर बोला हमला

By

Published : Apr 24, 2019, 9:05 PM IST

हरदोई :यूपी के हरदोई में जनसभा को संबोधित करने आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखे प्रहार किए.

अखिलेश यादव ने भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जाने कौन से नशे में कोई रहता है, हरदोई हमेशा चर्चा में रहता है. गठबंधन को शराब वाला गठबंधन बताया था. एक ही बार बताया था, दोबारा शराब नहीं बता पाए. अखिलेश ने नरेश अग्रवाल का बिना नाम लिए उन्हें जीरो बताया. उन्होंने कहा कि जब मन माइनस का है तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते?

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर बोला हमला.

इससे पहले अखिलेश ने अपने संबोधन की शुरूआत लोगों का धन्यवाद जताकर की. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी और भरी दोपहर में आप लोग यहां आए ये बड़ी बात है. इस स्नेह का सदैव आभारी रहूंगा. देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना, महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा, दोनों प्रत्याशी संसद जाएंगे और ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे.

जनसभा हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई. यहां भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश बोले कि आज देश नाजुक स्थिति में है. भाजपा के लोगों ने जनता का भरोसा तोड़ा है. कभी जाति-धर्म को बांटने का काम किया तो कभी बांटो और राज करो. यहीं काम अंग्रेज करते थे.

अखिलेश बोले कि हम बांटने नहीं आप का गठबंधन चाहते हैं. देश का बंटवारा करने वालों को अब दोबारा मत आने देना. महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा. सीएम योगी के भैंस चराने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश बोले कि बाबा लैपटॉप तक तो चला नहीं पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details