उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मायावती के बाद अखिलेश ने भी कर दिया एलान, उपचुनाव में अकेले लड़ेगी सपा - अखिलेश यादव का मायावती के बयान पर पलटवार

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि बसपा प्रमुख मायावती ने अकेले विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है तो समाजवादी पार्टी भी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 4, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 5:09 PM IST

गाजीपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ पप्पू यादव के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीर्षस्थ नेताओं से बात कर पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं सपा-बसपा गठबंधन के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो सबको उसकी भी बधाई और स्वागत है.

अखिलेश यादव ने उपचुनाव में सपा के अकेले लड़ने का किया एलान.

क्या बोले सपा अध्यक्ष

  • महागठबंधन टूटने की जितनी भी बातें रखी गई हैं मैं उन पर बहुत सोच-समझकर विचार करूंगा.
  • उपचुनाव में गठबंधन नहीं है तो समाजवादी पार्टी भी अपनी अलग तैयारी करेगी.
  • चर्चा करने के बाद 11 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर जल्द ही फैसला करेगी समाजवादी पार्टी.
  • फिलहाल पार्टी की चिंता गठबंधन से ज्यादा प्रदेश में हो रही पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर है.
  • हमारे लिए इस वक्त गठबंधन जरूरी नहीं है, जिनकी हत्या हुई है उन्हें न्याय दिलाना हमारी सबसे पहली जरूरत है.
  • अभी गठबंधन के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
  • हम पार्टी के शीर्ष नेताओं से सलाह-मशविरा के बाद ही इस पर कोई फैसला लेंगे.
  • फिर भी अगर रास्ते अलग हैं तो उसका स्वागत करते हैं और सबको बधाई.

बता दें कि अखिलेश यादव करंडा थाना क्षेत्र के गोशनदेपुर के सालारपुर में सपा कार्यकर्ता के घर शोक व्यक्त करने आए थे. कुछ दिन पूर्व उनकी हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रमुख मायावती के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के टूटने के संकेत दिए थे. इससे पहले बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में सपा यादव वोटों को ट्रांसफर नहीं करा पाई थी. गठबंधन को बनाए रखने के लिए सपा में सुधार की जरूरत है. फिलहाल, बसपा प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी.

Last Updated : Jun 4, 2019, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details