लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है. एक दिन पहले कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने भी गडकरी की संसद में खुलकर तारीफ की थी.
अखिलेश यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सड़कों के विकास के मामले में योगी आदित्यनाथ के सरकार कोई नया काम नहीं शुरू कर सकी है. तीसरे बजट में भी सरकार ने जो प्रावधान किए हैं उनसे सड़कों का विकास नहीं हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो काम किया था मौजूदा सरकार उसके आस-पास भी नहीं है. इसी क्रम में उन्होंने कहा यह अलग बात है कि केंद्र सरकार के मंत्री उत्तर प्रदेश में सड़कों और हाईवे के विकास में ज्यादा काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार को उनसे सबक लेना चाहिए.
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार वाले भाषण की भी आलोचना की है और कहा है कि अगर ट्रक ड्राइवरों की गिनती की जा रही है तो साइकिल चलाने वालों की भी गिनती की जाए जिससे पता चले कि कितने लोग बड़ी गाड़ियों पर चल रहे हैं और कितने लोग कमजोर वर्ग से आते हैं.