लखनऊ :बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार की शाम अखिलेश यादव को खूब खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना को नकारते हुए अखिलेश यादव से कहा कि अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी न उतारने का फैसला बड़ी भूल है. अभी सुधार की गुंजाइश है. अगले 2 से 3 दिन में दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दें.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती से मुलाकात के बाद अपना एक फोटो जारी किया है, जो मायावती के घर में खींचा गया है. इस फोटो के साथ अखिलेश ने लिखा है कि 'एक मुलाकात महापरिवर्तन के लिए.' पार्टी के जानकार लोगों का कहना है कि मायावती से मुलाकात के बाद महापरिवर्तन का फैसला तो हुआ है, लेकिन अभी यह परिवर्तन चुनावी तालमेल में दिखाई देगा.
सपा-बसपा गठबंधन ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया था. बुधवार को जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो उसमें सैफई परिवार के सांसद धर्मेंद्र यादव की सीट बदायूं से कांग्रेस की ओर से सलीम शेरवानी को प्रत्याशी घोषित किए जाने का मुद्दा भी उठा. दोनों नेताओं ने कांग्रेस की सीटों को लेकर चर्चा की.