लखनऊ :सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. अंशुल वर्मा ने बीजेपी से टिकट न दिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी जॉइनकी है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंशुल वर्मा को समाजवादी पार्टी जॉइन करने पर बधाई दी है. अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता असली मुद्दों का इंतजार कर रही है और मतदान भी उन्हीं मुद्दों पर होगा. बीजेपी ने जो सपने दिखाए हैं वह जनता के लिए अब तक सपने ही बने हुए हैं.
अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकार पर किया जमकर प्रहार - up news
समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आज अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बीजेपी के हरदोई सांसद अंशुल वर्मा और आजम खान भी मौजूद रहे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर कई वार किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के सभी दावे फेल हो गए हैं. गन्ना किसानों, गरीबों और नौजवानों को अब तक बीजेपी रोजगार नहीं दे पाई है. वहीं अखिलेश यादव ने आजम खान के विश्वविद्यालय के उर्दू दरवाजा तोड़े जाने पर और लाइसेंस को रद्द करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के लाइसेंस भी रद्द कर देने चाहिए.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों ही एक जैसी पार्टियां हैं जिसकी वजह से पिछले 23-40 सालों में कोई भी विकास नहीं हो पाया है. वहीं हमारे पड़ोसी देश विकास में हमसे कहीं आगे निकल गए हैं. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बीजेपी के सांसद अंशुल वर्मा को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया.