लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने का ठीकरा फोड़ा है. साथ ही आजम खान का बचाव करते हुए कहा कि अगर 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करता तो आज ऐसी नौबत न आती.
अखिलेश यादव ने कहा 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में कब्रिस्तान और श्मशान की बात कर रहे थे. उन्होंने चुनावी भाषणों का स्तर नीचे गिराया, उसे सांप्रदायिक रंग दिया उसी का परिणाम है कि आज राजनीतिक दलों के नेता अपने चुनावी भाषण में मोदी के अंदाज में रंगे नजर आ रहे हैं.