उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा : जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश - जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता पर नीला, हरा और लाल रंग सिर चढ़कर बोल रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

By

Published : Apr 16, 2019, 11:57 PM IST

आगरा : कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित महागठबंधन की जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता पर नीला, हरा और लाल रंग सिर चढ़कर बोल रहा है. पहले चरण में इस रंग का असर साफ दिखाई दिया है और इससे बहुत लोग घबराए हुए हैं. ये गठबंधन भाजपा को कोसों पीछे छोड़ देगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह महागठबंधन हिंदू-मुस्लिम संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. आगरा का परिचय देने की जरूरत नहीं है, यह मोहब्बत की नगरी है. यहां कोई भी पर्यटक आता है उसे पूछा जाए तो वह भी इसे मोहब्बत की नगरी बता सकता है, लेकिन एक दल है जो नफरत फैला रहा है. हमसे कहता है महामिलावट है, हमारा तो सिर्फ तीन दल का गठबंधन हैं. देश में 38 से ज्यादा दलों के गठबंधन वाले को क्या कहेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसान की आय दोगुनी करेंगे. उन्हें फसल का लाभकारी मूल्य मिलेगा. आज किसान बर्बाद है, आलू का किसान रो रहा है. लागत बढ़ गई है, लेकिन उसे उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details