उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी : जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे अखिलेश और अजित सिंह

देश में लोकसभा चुनाव का दौर अब अंतिम चरण में है. वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी क्रम में अखिलेश यादव, मायावती और चौधरी अजित सिंह वाराणसी पहुंचे.

अखिलेश यादव, मायावती और चौधरी अजित सिंह वाराणसी पहुंचे.

By

Published : May 16, 2019, 5:30 PM IST

वाराणसी : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और गुरुवार को जनसभा करने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान बसपा अध्यक्ष मायावती और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह भी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है. वहीं अजित सिंह ने पीएम मोदी पर देश की संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता खत्म करने का आरोप लगाया.

अखिलेश यादव, मायावती और चौधरी अजित सिंह वाराणसी पहुंचे.

क्या बोले अखिलेश

  • केवल 7 दिन बचे हैं, देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है, ये महागठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है.
  • धोखे वाली सरकार और पीएम ने जानें कितनों को धोखा दिया है, लेकिन जो धोखा वाराणसी के लोगों को मिला है, वो किसी को नहीं मिला.
  • पीएम से पूछो की वाराणसी क्योटो क्यों नहीं बना, अगर हम क्योटो में नहीं हैं तो देश को नया पीएम दीजिए.
  • क्योटो की तस्वीर को अपने शहर के किसी कोने से मिला लेना तो समझ में आएगा कि कितना बड़ा धोखा मिला है.
  • जहां हमारी गंगा मैया बहती है, वहां पीने को पानी नहीं है और स्वच्छ भारत का सपना दिखाया है.
  • जिनकी नियत साफ न हो वो गंगा मैया को साफ नहीं कर सकते, नाविकों को धोखा दिया है पीएम ने.
  • हमारा सीना बड़ा हो न हो, हमारा दिल बड़ा है, हमारे पूर्व विधायक धरने पर बैठ गए थे, वाराणसी को बिजली दिलाने के लिए.
  • ये चायवाला बनकर के आए थे और लोगो ने समर्थन दे दिया. आज वहीं चायवाले चौकीदार बन कर आ रहे हैं.
  • बाबा मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था की बात कर रहे हैं, असलियत सबको पता है.
  • कहीं सांसद, विधायक को ठोंक रहे हैं, कहीं पुलिस ठोंकी जा रही है.
  • हर देश जाकर सबसे गले मिले पीएम, लेकिन बनारस को कुछ नहीं मिला.
  • क्या हुआ डिजिटल इंडिया का, क्या हुआ मेक इन इंडिया, इस बार वाराणसी वोट देकर बताएगा कि मेक इन इंडिया क्या है.
  • वरुणा नदी का काम हमने शुरू किया था, लेकिन इन्होंने पता नहीं क्यों बंद करवा दिया.
  • किसी को नौकरी नहीं मिली, नोटबन्दी के सबका पैसा ले लिया.
  • प्रधानमंत्री हमारे आपके नहीं हैं, ये देश के उस 1 प्रतिशत पूंजीपतियों के पीएम हैं.
  • ये पीएम का क्षेत्र है, लेकिन भाजपा के लोग जानते हैं कि आने वाले चुनाव में महागठबंधन आ रहा है.
  • ये गठबंधन दिल से बना है, टूटेगा नहीं.
  • जो आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं, वो तेज बहादुर यादव के सवालों का जवाब नहीं देना चाहते.
  • ये समाज को काटने वाले पीएम हैं, ये जिस मॉडल की बात करते हैं, वो समाज को काटने वाला मॉडल था.
  • कांग्रेस कहती है कि हमें भाजपा नहीं हटानी है, हमें अपनी पार्टी बनानी है. उन्हें लोकतंत्र नहीं बचाना है, उन्हें पार्टी बनाना है.


क्या बोले चौधरी अजित सिंह

  • मोदी प्रचारक थे और आज भी प्रचारक हैं वो बस सपना दिखाते हैं, एक भी वादा उनका पूरा नहीं हुआ है.
  • ये गरीबों के पीएम हैं, जो दुनिया भर में घूमते हैं. अगर ये गरीब हैं तो अमीर कौन है.
  • ये सच है कि उनकी छाती 56 इंच की है, लेकिन 1 इंच भी काम नहीं हुआ है.
  • इन्होंने बस अपने लिए काम किया है और किसी के लिए काम नहीं किया.
  • टीवी देखना बन्द कर दीजिए और सोच समझ कर वोट दीजिए.
  • पीएम मोदी ने देश की संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता खत्म कर दी है.
  • अगर मोदी दोबारा आए तो आपका सरकार चुनने का अधिकार भी छीन लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details