महराजगंज : पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महराजगंजलोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार अखिलेश सिंह के समर्थन में रैली को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले चाय वाले के नाम पर आपको बरगलाया अब चौकीदार के नाम का नया जुमला इजाद कर 17वीं लोकसभा का दरिया पार करने की फिराक में हैं. इस चुनाव में जनता को चौकीदार के साथ-साथ सूबे से ठोकीदार को भी हटाना है, जो यूपी पुलिस को ठोकने का फरमान जारी करते हैं.
देश से चौकीदार और प्रदेश से ठोकीदार दोनों को हटाना है : अखिलेश यादव - samjwadi pension
सातवें चरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महराजगंज से कुंवर अखिलेश को जिताने की अपील की. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर जमकर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार देश से चौकीदार और सूबे से ठोकीदार दोनों को हटाना है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
अखिलेश यादव की रैली की प्रमुख बातें
- महागठबंधन गरीबों और किसानों के सम्मान के लिए किया गया है.
- भाजपा आज जिन नाच-गाने वालों को नेता बना रही है, हमने उनको सबसे बड़े सम्मान यश भारती से नवाजा.
- महागठबंधन के साथ वोटों का भंडार चल रहा है, भाजपा इससे खबरा गई है.
- बाबा मुख्यमंत्री ने कुछ किया हो या न किया हो, लेकिन समाजवादी पेंशन, यशभारती पेंशन, शिक्षामित्रों की नौकरी छीनने का काम जरूर किया है.
- नोटबंदी के बाद देश के 36 हजार उद्योगपति देश छोड़कर चले गए.
- महागठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहा है, इसमें कोई दोराय नहीं है.
- भाजपा और कांग्रेस एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
- यूपी में कांग्रेस ने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया है.