मिर्जापुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर संविधान नहीं होता तो वह किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते. इस मौके पर उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
अखिलेश का योगी पर तंज, संविधान नहीं होता तो किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते बाबा - मिर्जापुर न्यूज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
जानें, क्या बोले अखिलेश
- अखिलेश यादव ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कभी जनता को ठोक दिया करती है और जब जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोक दिया करती है.
- अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा बोलते हैं संविधान नहीं होता तो आप लोग गाय भैंस चरा रहे होते. हम कहना चाहते हैं अगर संविधान नहीं होता तो हम गाय,भैंस का दूध-दही बेचकर काम चला लेते, लेकिन संविधान नहीं होता तो आप किसी मठ में बैठकर घंटा बजा रहे होते.
- इस दौरान उन्होंने लोगों से गठबंधन के सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के समर्थन में वोट करने की अपील की.
- इस दौरान उन्होंने अन्ना जानवरों को लेकर भी सरकार को घेरा.