उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है : अखिलेश यादव - बलिया न्यूज

देश में लोकसभा चुनाव का दौरा जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. ऐसे में लगभग दलों के नेता अपनी पार्टी को जिताने के लिए जनसभाएं करने में जुटे हैं. इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बलिया पहुंचे.

जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

By

Published : May 15, 2019, 12:08 AM IST

बलिया : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को बलिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चौकीदार के साथ-साथ ठोकीदार को भी हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

जानें, क्या बोले अखिलेश

  • बलिया के अलावलपुर गांव में गठबन्धन के सपा प्रत्याशी सनातन पांडे के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में चौकीदार को ही नहीं, ठोकीदार को भी हटाना है.
  • पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी गुजरात के बहुत समय तक सीएम रहे लेकिन आगरा और लखनऊ से अच्छी सड़कें नहीं बना सके.
  • उन्होंने कहा कि वह अहमदाबाद में मेट्रो नहीं चला पाए.
  • उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस को मौका मिला तो उसने जनता को ठोका दिया और जहां जनता को मौका मिला उसने पुलिस को ठोका दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details