कानपुर देहात : कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने रसूलाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनवाया तो वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. डिंपल यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरे देश का नौजवान पकौड़ा बेचे और चौकीदार बने.
डिंपल बोलीं, मैं नहीं चाहती कि मेरे देश का नौजवान पकौड़ा बेचे - akhilesh yadav and dimpal yadav addressed public meet in kanpur dehat
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने बुधवार को रसूलाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डिंपल यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरे देश का नौजवान पकौड़ा बेचे और चौकीदार बने.
डिंपल यादव
जनसभा में ये कहा
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने बुधवार को रसूलाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
- डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरे देश का नौजवान पकौड़ा बेचे और चौकीदार बने.
- डिंपल यादव ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो इस क्षेत्र का भरपूर विकास किया जाएगा.
- अखिलेश यादव ने जनता से गठबंधन को वोट देने की अपील की.
- सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि सपा-बसपा और आरएलडी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.