उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ उन्नाव का लाल - शहीद

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जहां 40 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं वहीं सीआरपीएफ के जवान अजीत कुमार आजाद भी इस आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. कोतवाली क्षेत्र स्थित लोक नगर के निवासी अजीत कुमार आजाद 115 बीएन बटालियन के जवान थे.

शहीद जवान अजीत कुमार आजाद

By

Published : Feb 15, 2019, 3:24 AM IST

Updated : Feb 15, 2019, 8:06 AM IST

उन्नाव: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जहां 40 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं वहीं सीआरपीएफ के जवान अजीत कुमार आजाद भी इस आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. कोतवाली क्षेत्र स्थित लोक नगर के निवासी अजीत कुमार आजाद 115 बीएन बटालियन के जवान थे. सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही शहीद जवान के घर उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह सहित कई जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए.

शहीद जवान के पड़ोसी



उन्नाव के लोक नगर स्थित 113 मकान नंबर वार्ड नंबर 21 में रहने वाले प्यारेलाल जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर्ड कर्मचारी हैं उनके पांच बेटे थे जिन में सबसे बड़े बेटे का नाम अजीत कुमार आजाद तथा चार अन्य बेटों के नाम संजीत, मनजीत, मीतू तथा रंजीत है. जिनमें मनजीत भी आर्मी में मेडिकल कोर डिपार्टमेंट में तैनात है. संजीत गवर्नमेंट टीचर है वह रंजीत ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है. वहीं छोटा भाई मीतू अभी पढ़ाई कर रहा है. अजीत कुमार आजाद की शादी 15 वर्ष पहले हुई थी जिनके दो बेटियां हैं. एक का नाम लड्डू दूसरी का नाम श्रेया है.

इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलते ही आसपास के लोग शहीद परिवार के घर पर जमा होने लगे. परिजनों को ढांढस बंधवाने जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय,सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह के साथ अन्य अधिकारी पहुंच गए. शहीद के घर के बगल में रहने वाली तारा ने बताया कि अभी बसंत पंचमी में वह अपने घर आए हुए थे और 4 से 6 दिन पहले वह नौकरी पर गए हुए थे. शहीद के पड़ोसिसों में चंद्र कुमार का कहना है कि सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए और दोषियों को सजा दिलवाये.


Last Updated : Feb 15, 2019, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details