उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मीडिया से रूबरू हुए NRI अजय गुप्ता, सीएम त्रिवेन्द्र रावत और हाईकोर्ट का किया धन्यवाद - Saharanpur Gupta Brothers

बेटों की शाही शादी संपन्न होने के बाद अजय गुप्ता पहली बार मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र रावत और हाईकोर्ट का विशेष धन्यवाद किया.

अजय गुप्ता.

By

Published : Jun 26, 2019, 12:12 AM IST

सहारनपुर:उत्तराखण्ड के औली में बेटो की शाही शादी संपन्न कराने के बाद एनआरआई अजय गुप्ता मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां वे दुनिया की सबसे महंगी और शाही शादी को लेकर पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार का आभार जताया. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल का भी शुक्रिया किया.

  • उत्तराखंड के चमौली जिले के औली में एनआरआई अजय गुप्ता ने शाही आंदाज में बेटों की शादी की.
  • यह शाही शादी देश भर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सुर्खियों में बनी रही.
  • यह शादी सहारनपुर निवासी दक्षिण अफ्रीका में रह रहे NRI अजय गुप्ता के बेटे और भतीजे की थी.
  • 18 जून से 22 जून तक चली इस शादी में देश-विदेश के हजारों मेहमान शामिल हुए.
  • बताया जा रहा है कि इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
  • मेहमानों के निमंत्रण के लिए 5 किलो चांदी का कार्ड छपवाया गया.
  • साथ ही मेहमानों के सुविधा के लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक किए गए थे.
  • नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यावरण को देखते हुए गुप्ता परिवार को 5 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिए थे.
  • साथ ही हाईकोर्ट ने शादी के दौरान फैले कूड़े और कबाड़ को पूरी तरह साफ करने के आदेश दिए थे.
  • अदालत के आदेश के बाद गुप्ता परिवार के दोनों बेटों की शादी धूमधाम की.
  • शादी की सभी रस्मे निभाने के बाद अजय गुप्ता मंगलवार को अपने गृह जनपद सहारनपुर पहुंचे.
  • शादी संपन्न होने के बाद अजय गुप्ता पहलीं बार मीडिया से रूबरू हुए.

एनआरआई अजय गुप्ता ने बताया कि:
यदि हाईकोर्ट पर्यावरण संबधित नोटिस नहीं देता तो शायद उनसे कुछ गलतियां हो जाती. इससे पर्यावरण दूषित होने के साथ उनके परिवार पर भी सवाल खड़े हो जाते. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष निमंत्रण पर उन्होंने औली में बेटों की शादी करने का फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने याचिका कर्ता की शिकायत पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगा दिया. अजय गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उन्होंने जुर्माना जमा कर दिया है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी सचेत हो गए है. ताकि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न हो. यदि हाईकोर्ट इस तरह की गाइड लाइन जारी नहीं करता तो शायद समारोह में आने वाले लोग इतने सचेत न होते.

अजय गुप्ता ने मीडिया से की बातचीत.
अजय गुप्ता ने कहा कि इस शादी को लेकर औली के लोग बेहद खुश थे. स्थानीय लोगों ने शादी में जमकर हिस्सा लिया. शादी में 200 करोड़ खर्च होने के सवाल के जवाब में अजय गुप्ता ने कहा कि शादी समारोह में 200 करोड़ रुपये नहीं खर्च हुआ है. 200 करोड़ रुपये की चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बेटों की शादी में काफी कम पैसा खर्च हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि औली को इसलिए चुना गया था, क्योंकि यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक दोनों ही रूप से धनी जगह है.
  • इस शाही शादी में हजारों मेहमानों ने 400 व्यजनों का लुत्फ उठाया.
  • देश-विदेश से मेहमान हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंचे.
  • स्विटरजरलैंड से पांच करोड़ के फूल मंगवाए गए.
  • 5 किलो चांदी का निमंत्रण पत्र छपवाया गया.
  • 100 पंडितो ने दूल्हे-दुल्हनों के फेरे कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details