उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सिद्धार्थनगर में एयर स्ट्राइक पर अलग तरीके से मनायी गयी ख़ुशी

भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरे देश में उत्साह और खुशी की लहर चारों तरफ देखी जा सकती है. सिद्धार्थनगर जिले में भी खुशी दिखाई दी. समाजसेवी डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय ने शहर के मुख्य चौराहे पर मिठाईयां बांटकर और पटाखे जलाकर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया.

एयर स्ट्राइक की खुशी का अलग तरीके से इजहार

By

Published : Feb 26, 2019, 8:42 PM IST

सिद्धार्थनगर : पुलवामा हमले के बाद जहां पूरा देश में शोक का माहौल था. वहीं अब भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरे देश और जिले में उत्साह और खुशी की लहर चारों तरफ दिखाई पड़ रही है. जिले में भारतीय वायु सेना के कार्यवाही के बाद लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की, बम पटाखों के साथ-साथ आग का खेल भी दिखाया गया.

एयर स्ट्राइक की खुशी का अलग तरीके से इजहार

भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर कोई अपने-अपने तरीके से खुशी जाहिर करते दिखाई दे रहा. जिले में खुशी जाहिर करने की एक अनूठी पहल दिखाई दी, यहां पर समाजसेवी डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय ने शहर के मुख्य चौराहे पर मिठाईयां बांटकर और पटाखे जलाकर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया.

जिले में एक युवक ने देश का मान बढ़ाने वाले सैनिकों के प्रति श्रद्धा और स्ट्राइक करने की खुशी का इजहार अलग तरीके से किया. जिला मुख्यालय निवासी युवक ने सेना की प्रतीकात्मक वर्दी को पहनकर भारत माता के लिए जान न्यौछावर करने का ऐसा समा बांधा कि हर कोई भावुक हो गया. युवक ने बदन पर पटाखे लपेट कर खुद को आग की लपटों में घेर लिया और देशभक्ति गाने पर वीर सैनिकों के बलिदान और शौर्य का चित्रांकन किया. मुख्य चौराहे पर हुए इस जश्न के कार्यक्रम में पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details