वाराणसी:पीएम मोदी को स्पेशल बनाया हुआ स्टॉल गिफ्ट करने पर अहमद सऊद महतो ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि अहमद सऊद महतो इतनी भीड़ में भी शॉल को पहल कर पूरे मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया है.
पीएम मोदी ने स्टॉल स्वीकार कर मुस्लिम समुदाय का बढ़ाया मान: अहमद सऊद महतो - काशी
काशी में गुरूवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस दौरान अहमद सऊद महतो ने उन्हें स्टॉल भेंट की. जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार करते हुए आगे बढ़े.
पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोगों हुए शामिल-
- पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अहमद सऊद महतो ने स्टॉल किया था भेंट.
- मुख्तार महतो के बेटे हैं अहमद सऊद महतो.
- पीएम मोदी ने शॉल स्वीकार करते हुए गले में पहन कर रोड शो में बढ़े आगे.
- 2017 में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भी मुख्तार महतो ने भी शॉल किया था भेंट.
- पीएम मोदी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को इशारा कर महतो को अपने पास बुलाकर उनके शॉल को गले में पहना और मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया.
- अहमद सऊद महतो ने खुशी की जाहिर.
''हमें बहुत खुशी है कि हमने दूसरी बार अपने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पिछली बार हमने एक शॉल भेंट किया था. जिसको प्रधानमंत्री ने सर पर रख कर हमारे समुदाय और हमारा सम्मान बढ़ाया. इस बार हमने उनके लिए बनाया गया एक स्पेशल शॉल उनको भेंट किया है. पीएम मोदी इतनी भीड़ में भी सुरक्षाकर्मियों से अपने पास बुलाकर शॉल को गले में लगाकर रोड शो में आगे बढ़े. बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें अपनी पीएम का स्वागत करने का मौका मिला. हम चाहते हैं हर वर्ष में उनके स्वागत करने का मौका मिलता रहे.''
अहमद सऊद महतो, मोदी को शॉल भेंट करने वाले