हाथरस:जिलेमें कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों को नि:शुल्क उड़द के बीज वितरित किए गए, ताकि किसान इस बार फसल की अच्छी पैदावार कर सकें और आगे भी इसे अपना सकें. बीज देने के साथ ही किसानों को दलहनी फसलों के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तार से जानकारी देते हुए उनका महत्व बताया.
जिले के अहवरनपुर गांवमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसआर सिंह, डॉ. कमल कांत और डॉ. सुधीर रावत ने किसानों को दलहनी फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर से प्राप्त आधारीय आजाद-3 उड़द का बीज 32 किसानों को नि:शुल्क वितरित किया. यह बीज प्रत्येक किसान को छह किलोग्राम के हिसाब से पांच बीघा खेत में उड़द की फसल उगाने के लिए उपलब्ध कराया गया, ताकि किसान दलहनी फसलों की ओर अग्रसर हों और इसे अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें.