उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

देवरिया पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शहर का जाना हाल - देवरिया खबर

यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही शनिवार को देवरिया पहुंचे थे. इस दौरान शहर का भ्रमण कर उन्होंने यहां हाल जाना और साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

etv bharat
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पहुंचे देवरिया

By

Published : Jun 27, 2020, 7:36 PM IST

देवरिया: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ नगर पालिका का भ्रमण करते हुये शहर का हाल जाना. इस दौरान सड़कों पर जल जमाव और जमीन पर लगे बिजली के ट्रांफार्मर को देखा. उन्होंने पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.

शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने गृह जनपद देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर देवरिया नगर पालिका का हाल जानने के लिए अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया. कृषि मंत्री देवरिया ओवर ब्रिज के नीचे कुरना नाला पुल पहुंचे. जहा नाले के साफ-सफाई को देखने के बाद उन्होंने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. वहां से होते हुए कृषि मंत्री सीसी रोड हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया. इसके बाद कृषि मंत्री देवरिया चौराहे पर पहुंचे, जहां मोड़ पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को देखकर मंत्री का काफिला रुका. उन्होंने पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर फटकार भी लगाई और ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर करने का निर्देश दिया.

इसके बाद कृषि मंत्री कतरारी मोड़ पहुंचे, जहां सड़कों की पटरियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों कड़ी चेतावनी देते हुये उन्हें दो दिन के अंदर सड़क की नपाई कर सीमांकन करने का निर्देश दिया, जिससे सड़क के किनारे बने नाले का अतिक्रमण न हो सके. इसके बाद कृषि मंत्री ने देवरिया क्लब का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर, एसडीएम दिनेश मिश्रा, ईओ नगर पालिका एसपी सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, भाजपा के अम्बिकेश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष भाजपा संजय पाण्डेय, सभासद रमेश वर्मा, जितेंद्र जायसवाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details