आगरा: कीठम स्थित सूर सरोवर झील पर वर्ल्ड वेटलैंड डे पर वर्ल्ड वेटलैंड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रामशंकर कठेरिया और विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी क्षेत्र कानपुर सुनील चौधरी रहे. देश में 12000 से ज्यादा बर्ड्स की प्रजाति हैं, जिनमें से 63 प्रजाति कीठम झील में पाई जाती हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बर्ड्स पर और प्रकृति पर आधारित पेंटिंग बनाई.उसके साथ ही वन्यजीव फोटो ग्राफ्स की फोटोग्राफी पर प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका उद्घाटन मुख्य वन संरक्षक एके सिंह ने किया. पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि की ओर से पुरस्कार दिए गए.
मुख्य वन संरक्षक (पश्चिमी क्षेत्र कानपुर) सुनील चौधरी ने कहा कि वर्ल्ड वेटलैंड डे पर पहली बार कीठम में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. वेटलैंड डे के अवसर पर यह आयोजन हुआ है. वेटलैंड और बर्ड्स दोनों के बचाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए.आगरा की कीठम झील में 63 से ज्यादा प्रवासी पक्षी आए हुए हैं. इस अवसर पर बर्ड फेस्टिवल में स्थानीय लोगों को प्रवासी पक्षियों और वेटलैंड के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई.