आगरा : जिले के डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली जा रही थी. अचानक अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा गई. जिससे इस हादसे में तकरीबन 22 यात्री घायल हो गए. घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे अन्य वाहन चालकों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला.
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई.
- घटना के बाद क्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे अन्य वाहन चालकों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला.
- बस में सवार 55 यात्रियों में से 22 यात्री घायल हो गए
- वहीं 11 घायलों को एसएन और दो को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- अन्य घायलों को प्रथम उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.