उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: नगर निगम को जल्द ही शास्त्रीपुरम योजना सौंपेगा ADA - shastripuram scheme

उत्तर प्रदेश के आगरा में एडीए जल्द ही शास्त्रीपुरम योजना नगर निगम को सौंप देगा. एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि शास्त्रीपुरम योजना को लेकर नगर निगम और एडीए के बीच वार्ता हो चुकी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही शास्त्रीपुरम योजना नगर निगम को सौंपी जाएगी.

आगरा विकास प्राधिकरण.
आगरा विकास प्राधिकरण.

By

Published : Oct 8, 2020, 8:02 PM IST

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) जल्द ही शास्त्रीपुरम योजना नगर निगम को सौंप देगा. एडीए और नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. दोनों विभाग के अधिकारियों की वार्ता भी हो चुकी है. नगर निगम की टीम ने शास्त्रीपुरम योजना का निरीक्षण और सर्वे रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है.

एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि शास्त्रीपुरम योजना को लेकर नगर निगम और एडीए के बीच में वार्ता भी हो चुकी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही शास्त्रीपुरम योजना नगर निगम को सौंपी जाएगी.

बता दें कि एडीए ने करीब 30 साल पहले शास्त्रीपुरम योजना को बसाया था. नगर निगम सदन में इसी साल शास्त्रीपुरम योजना को सीमा विस्तार में शामिल किया था. अब एडीए ने शास्त्रीपुरम योजना को नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर ली है.

बुधवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता पर्यावरण और अधिशासी अभियंता ने शास्त्रीपुरम योजना का निरीक्षण किया. निगम की टीम ने सभी ब्लॉक के ड्रेनेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, सीवर लाइन, सड़क और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नगर निगम निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसमें जन सुविधाओं के साथ ही तमाम क्षेत्र की अधूरी पड़ी योजनाओं का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है.

यह होंगे फायदे
शास्त्रीपुरम योजना के 10 हजार से ज्यादा भवन नगर निगम के पास आते ही वहां की सीवर व्यवस्था, कूड़े का निदान, साफ-सफाई और निर्माण कार्य में जवाबदेही नगर निगम की होगी. इसके साथ ही पेयजल समस्या का समाधान भी नगर निगम की ओर से किया जाएगा और इन क्षेत्रों में जहां पेयजल की किल्लत है, वहां गंगाजल की आपूर्ति शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details