आगरा:कोरोना संक्रमण के चलते बीते तीन माह से बन्द चल रहे आगरा दीवानी न्यायालय को आज से सभी कार्यों के लिए खोल दिया गया. न्यायालय के खुलते ही अपने कानूनी कामों के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि जिला जज मयंक कुमार जैन के आदेश पर दीवानी खुलने से पहले पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाया गया था और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई थी. वहीं एक ही गेट से प्रवेश और एक ही थर्मल स्क्रीनिंग मशीन होने के चलते लोगों को धूप में लाइन लगाकर घंटों खड़े रहना पड़ा.
अधूरी व्यवस्था से परेशान हुए वादी
इस दौरान महीनों से दीवानी खुलवाने के लिए आवाज उठाने वाले वकील किसी भी व्यवस्था में हाथ बंटाते नजर नहीं आये. हालातों का जायजा लेने के लिए खुद एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंचे और परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
20 मार्च से बंद थी दीवानी
बता दें कि 20 मार्च से दीवानी बंद थी और लॉकडाउन के चलते लगातार बंद ही रही. केवल रिमांड मजिस्ट्रेट ही कुछ समय के लिए आते थे और पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों को जमानत या जेल भेजने की कार्यवाही कर रहे थे. इस दौरान संक्रमण को रोकने की नीयत से दस वर्ष से कम सजा वाले मामलों में निजी मुचलके पर जमानत दी जा रही थी और जेल जाने वाले कैदियों को पहले अस्थायी जेल में क्वारंटाइन किया गया.