संतकबीर नगर: प्रधान के मनमानी से नाराज एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विकास भवन में धरने पर बैठ गई. दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आरोप है कि प्रधान मनमानी करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को ग्राम पंचायत से 2 किलोमीटर दूर बनवा रहा है. जिसको लेकर कार्यकर्ता ने मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही कहा कि अगर प्रशासन उसकी सुनवाई नहीं करता तो वह बिना खाये-पिये अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होगी.
संतकबीर नगर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रधान पर लगाया मनमानी का आरोप
जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रधान पर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई है. दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाया है साथ ही सुनवाई न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.
धरने पर बैठी आगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा सिंह.
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के विकासखंड पौली के मटोली गांव का है.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा सिंह ने प्रधान पर मनमानी करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को ग्राम पंचायत से 2 किलोमीटर दूर बनवाने का आरोप लगाया है.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण मटोली ग्राम पंचायत में न होकर दूसरी जगह किया जा रहा है.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अनुसार आंगनबाडी केंद्र की स्वीकृति मटोली ग्राम पंचायत के लिए हुई थी.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मानें तो उसने कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर निर्माण रुकवाने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.