आजमगढ़:पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से पाकिस्तान पर भारत का दबाव बढ़ता जा रहा है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कारोबारियों ने पाकिस्तान के कारोबारियों से कारोबार करने से मना कर दिया है. वहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घटे इस डर से कश्मीरी आजमगढ़ में आयोजित व्यापारी राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में आने से परहेज कर रहे हैं. उनके द्वारा बुक किए गए स्टाल खाली पड़े हैं.
पुलवामा में आतंकी हमले के बाद जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं लोग कश्मीरियों को इस घटना का जिम्मेदार मान रहे हैं. जिसके बाद प्रयागराज सहित अन्य शहरों में इनकी प्रदर्शनी लगी. कुछ लोगों ने कश्मीरियों के साथ इस कदर गलत व्यवहार किया कि वे इस बार आजमगढ़ में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उनके द्वारा बुक किए गए 20 से अधिक स्टार्ट खाली पड़े हैं. प्रदर्शनी के जिम्मेदार लोग उन्हें समझाने, मनाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन कश्मीरी कारोबारी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.
पुलवामा हमले से डरे कश्मीरी, आजमगढ़ राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में नहीं आये
आजमगढ़ में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उनके द्वारा बुक किए गए 20 से अधिक स्टाल खाली पड़े हैं. प्रदर्शनी के जिम्मेदार लोग उन्हें समझाने मनाने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आदि का आश्वासन दे रहा है लेकिन कश्मीरी कारोबारी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.
पुलवामा हमले से ड़रे कश्मीरी नहीं आये आज़मगढ़ में व्यापार करने
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी की व्यवस्था देख रहे दुबेजी ने बताया कि हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर कश्मीरी व्यापारी उत्तर भारत में आने से डर रहे हैं. वह लोग उनसे लगातार संपर्क में होने के साथ ही उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि उनके साथ कोई घटना नहीं होगी. इसके बाद दो-चार व्यापारी तो आए हैं लेकिन अधिकतर अभी भी डर रहे हैं. इस बाबत जिलाधिकारी और एसएसपी से बात की गई जिसमें उन्होंने सुरक्षा का इंतजाम देने की बात कही है.
Last Updated : Feb 23, 2019, 12:09 AM IST