उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलवामा हमला : अधिवक्ताओं ने महोबा में पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी - आंतकी हमला

महोबा में पुलवामा में हुए हमले में अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर जमकर नारेबाजी की. जिले में अधिवक्ताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया.

अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

By

Published : Feb 16, 2019, 1:55 PM IST

महोबा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में जवानों की शहादत से पूरा देश गुस्से में है. महोबा में अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जलूस निकालकर पुतला फूंका.

पुलवामा हमले में अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी.


जिले के अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर जमकर नारेबाजी की. मुख्यालय के आल्हा चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका, वहीं युवाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर पूरे मुख्यालय में बाइक रैली निकाल नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया. दो मिनट का मौन धारण कर वकीलों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.


वकीलों ने कहा कि हमारे सैनिकों पर जो बर्बरता के साथ हमला किया गया है उसका बदला लिया जाए. इस बात को लेकर जनाक्रोश है और आज नारेबाजी कर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details