अलीगढ़: जिले में सीनियर वकील की पिटाई पर जमकर हंगामा हुआ. आरोपी नगर निगम सफाईकर्मी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों ने अनूप शहर रोड पर करीब दो घंटे जाम लगाये रखा. पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ के चलते बड़ा विवाद टल गया.
क्या है पूरा मामाला-
- घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीवानी कचहरी के सामने की है.
- वरिष्ठ वकील प्रदीप सक्सेना चाय पी रहे थे.
- वकील का नगर निगम सफाईकर्मी आनंद से विवाद हो गया.
- आनंद ने वकील प्रदीप की पिटाई कर दी.
- इसी दौरान प्रदीप ने अन्य वकीलों को बुला लिया.
- वहीं सफाईकर्मी आनंद मौके से फरार हो गया.
- इस घटना पर सीनियर वकील की पिटाई से साथी वकील नाराज हो गए.
- नाराज वकीलों ने अनूप शहर रोड पर जाम लगा दिया.
- पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो वकीलों ने जाम खोला.