मऊ : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया. इसके बाद शाम 5 बजे से ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग के निर्देश मिलते ही जिले में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. वहीं मऊ रेलवे स्टेशन पर आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां, मऊ स्टेशन से अब तक नहीं हटाई गईं होर्डिंग्स - मऊ खबर
मऊ में आचार संहिता लगने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में राजनीतिक पार्टीयों के बैनर और पोस्टर देखे जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने मऊ रेलवे स्टेशन पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेलवे के विज्ञापन वाले होर्डिंग को अब तक नहीं हटाया है.
लोकसभा चुनाव-2019 की घोषणा होते ही मऊ जिले की सड़कों पर आदर्श आचार संहिता का असर देखने को मिला. यहां अधिकारियों ने सड़क किनारे खंभों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनरों को हटाते नजर आए. वहीं जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेलवे के विज्ञापन वाले होर्डिंग को अब तक नहीं उतरवा पाया है.
आचार संहिता लागू लागू होने के बाद प्रशासन के मुस्तैदी के बावजूद जिले में अभी भी कई ऐसे जगह हैं जहां राजनीतिक पार्टीयों के पोस्टर और बैनर देखे जा सकते हैं. मामले में नगर के वार्ड मेंबर धीरज राजभर का कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में अब तक राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेल विभाग और जिला प्रशासन संज्ञान नहीं लेगा तो वह आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे.