उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आरआरएफ जल्द बनेगी पीएसी का अभिन्न अंग : एडीजी - adg psc vinod kumar singh visited agra

एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को 15वीं बटालियन पीएसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से उनकी समस्याएं जानी और अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंंने कहा कि मेरठ की छठवीं बटालियन को रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स बनाया जाएगा. जो किसी भी तरह की समस्या के समय अपना मोर्चा संभाल लेगी.

जानकारी देते एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह.

By

Published : May 3, 2019, 8:43 PM IST

आगरा : एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को 15वीं बटालियन पीएसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से संवाद किया, उनकी समस्याएं समझी और अपने अनुभव साझा किए. बता दें कि एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम ताजमहल की सुरक्षा का भी जायजा लिया था.

जानकारी देते एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह.
  • मीडिया से रूबरू होने पर एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में मेरठ में छठवीं बटालियन को विशेष बटालियन के रूप में चयनित किया गया था.
  • इस बटालियन को रैपिड रेस्पॉन्स फोर्स (आरआरएफ) नाम दिया गया. मगर अभी तक सरकार की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
  • इसे देखते हुए सबसे पहले सूचना जारी कराने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे सभी जिलों में इसी तरह से आरआरएफ की एक-एक बटालियन बनाई जा सके.
  • पीएसी में आरआरएफ का कांसेप्ट सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) से लिया गया है.
  • जहां पर भी सौहार्द बिगाड़ने और अन्य किसी तरह की समस्या होगी. उस जगह स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की आरआरएफ की बटालियन अपना मोर्चा संभाल लेगी.

अयोध्या, बनारस और मथुरा के बाद वह आगरा में निरीक्षण करने आए हैं. इसकी मुख्य वजह जवानों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनना और अपने इतने बड़े पीएसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को समझना है. पीएसी को जल्द ही और जवान मिल जाएंगे, जिससे संगठन और मजबूत होगा. इसके साथ ही पीएसी के पास तमाम नए उपकरण भी आ गए हैं.
-एडीजीपी विनोद कुमार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details