आगरा : एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को 15वीं बटालियन पीएसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों से संवाद किया, उनकी समस्याएं समझी और अपने अनुभव साझा किए. बता दें कि एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम ताजमहल की सुरक्षा का भी जायजा लिया था.
- मीडिया से रूबरू होने पर एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में मेरठ में छठवीं बटालियन को विशेष बटालियन के रूप में चयनित किया गया था.
- इस बटालियन को रैपिड रेस्पॉन्स फोर्स (आरआरएफ) नाम दिया गया. मगर अभी तक सरकार की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
- इसे देखते हुए सबसे पहले सूचना जारी कराने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे सभी जिलों में इसी तरह से आरआरएफ की एक-एक बटालियन बनाई जा सके.
- पीएसी में आरआरएफ का कांसेप्ट सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) से लिया गया है.
- जहां पर भी सौहार्द बिगाड़ने और अन्य किसी तरह की समस्या होगी. उस जगह स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की आरआरएफ की बटालियन अपना मोर्चा संभाल लेगी.