उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाई जाएगी लगाम: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस दौरान पूर्व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार मौजूद रहे.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री

By

Published : Jun 17, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 2:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रमन शास्त्री ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी.

नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने संभाला कार्यभार.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रामा शास्त्री ने कहा-

  • पिछले कुछ वर्षों में अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है.
  • कभी-कभी ऐसा होता है कि एक ही जैसे अपराधों की पुनरावृति होती है.
  • इससे निपटने के लिए हम तैयार हैं. हमारी ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
  • पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए शासन पहले ही शक्ति दिखा चुका है.
  • अगर भ्रष्टाचार में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  • हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए बनाई गई नीतियों का पालन कराएं.
Last Updated : Jun 17, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details