उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मैनपुरी: ADG जोन के अचानक थाने पहुंचने पर हड़कंप - coronvirus cases in up

यूपी के मैनपुरी जिले में एजीडी आगरा जोन ने थाने का औचक निरीक्षण किया. साथ ही एसपी और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्दश भी दिए. एडीजी ने कहा पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं. इनको कोरोना से बचाना हैं. साथ ही इनका मनोबल भी उच्च रखना है.

etv bharat
एडीजी जोन ने थाने का किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 28, 2020, 5:42 PM IST

मैनपुरी:जिले में लॉकडाउन के बावजूद लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को एडीजी जोन आगरा अजय आनंद ने जनपद के करहल थाने का औचक निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने एसपी और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

एडीजी जोन ने थाने का किया औचक निरीक्षण
जिले में आए दिन मामूली बात को लेकर हत्या और फायरिंग जैसी घटनाएं आम बात हो गई है. वहीं पुलिस के लाख प्रयास के बाद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी के चलते आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद जनपद के करहल थाने में अचानक पहुंच गए और निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 25 नए मामले, आंकड़ा 7000 पार

एडीजी ने कहा कि पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं. इनको कोरोना से बचाना हैं. साथ ही इनका मनोबल भी ऊंचा रखना है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के आने के चलते जनपद में मारपीट और लड़ाई जैसी घटनाओं की संख्या बढ़ गयी हैं. वहीं हर छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाए, जिससे यह बड़ा रूप अख्तियार न कर पाए. एडीजी अजय आनंद ने कहा कि दरोगा या इंस्पेक्टर ऐसे मामले में गंभीरता नहीं दिखाते हैं, तो इनके खिलाफ जांच की जाए और कठोर कार्रवाई को भी अमल में लाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details