सोनभद्र:जिले में गंभीर अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त और गुंडा एक्ट में शामिल 31 आपराधियों को अपर जिला अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 6 महीने के लिए जिला बदर किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिहाज से की गई है.
सोनभद्र: अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त और गुंडा एक्ट में शामिल 31 लोगों को किया गया जिला बदर - lok sabha elections
सोनभद्र में लोकसभा चुनाव नजदीक देख जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत अपर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामलों में शामिल 31 लोगों को जिलाबदर किया है.
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन भी सख्त हो गया है. इसी के तहत अपराधिक प्रवृति में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को सोनभद्र अपर जिलाधिकारी ने अपराधिक और गंभीर अपराधी प्रवृति शामिल 31 लोगों के खिलाफ 6 महीने के लिए जिला बदर किया है. जिससे यह लोग लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके.
लोकसभा चुनाव को सही और शातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने आपराधिक फाइलों को खंगालते हुए जिले के 31 लोगों को जिला बदर किया है. उनका कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.