बाराबंकीःशासन के निर्देश पर अपर मुख्य वन संरक्षक अवनि कुमार ने शुक्रवार को जिले की तीन पौधशालाओं और सात अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नर्सरियों में पौधों की प्रजातियों और पौधों की संख्या का रजिस्टर से मिलान भी कराया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी जुलाई में रोपे जाने वाले पौधों के लिए खोदे गए गड्ढों की स्थिति को देखी.
जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू
जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत जिले में करीब 50 लाख पौधे रोपे जाने हैं. लॉकडाउन में नर्सरियों की सही देखभाल न हो पाने से पौधों की स्थिति को जांचने के लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार को लखनऊ से अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार जिले में पहुंचे.