उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बोले एक्टर रजा मुराद, वोट न देने वाला होता है बेवकूफ - वोट

अपनी आवाज और अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रजा मुराद ने लोगों से अपील कि वो जरूर से जरूर वोट दें.

etv bharat

By

Published : Apr 16, 2019, 10:43 AM IST

लखीमपुर खीरी : फिल्म अभिनेता रजा मुराद का कहना है कि ग्रीक भाषा में बेवकूफ उसे कहा जाता है जो वोट नहीं डालता. इसलिए एक एक वोट की कीमत पहचानिए. वोट देश का इस्तकबाल बनाता है. इसलिए वोट जरूर करें.

रजा मुराद ने की लोगों से वोट देने की अपील.


29 अप्रैल को खीरी में और छह मई को धौरहरा में मतदान है. जिसके चलते ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए रजा मुराद ने देश के लोगों से वोट जरूर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोट की ताकत किसी भी हथियार से बड़ी है.


रजा मुराद का कहना था कि वोट किसी नेता को अर्श पर भी पहुंचा देता है और किसी को फर्श पर भी. इसलिए वोट जरूर करें. इस दौरान उन्होंने अपनी बुलंद आवाज में एक शेर भी सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details