उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: अवैध तरीके से लगाए गए बालू डंप पर चला प्रशासन का चाबुक - बालू का अवैध भंडारण

उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को एसडीएम सदर ने खनिज विभाग और नगर पालिका उरई की टीम के साथ छापेमारी कर बालू के अवैध डंप बरामद किया. इस दौरान भंडारण के कागज न मिलने पर बालू को सीज कर दिया गया.

illegally storage of sand.
एसडीएम ने किया छापेमारी.

By

Published : Jun 8, 2020, 11:37 PM IST

जालौनःएसडीएम सदर ने खनिज विभाग और नगर पालिका उरई की टीम के साथ मिलकर शहर में जगह-जगह लगे बालू के अवैध डंप पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान उरई में सड़कों के किनारे बालू माफियाओं ने अवैध तरीके से सैकड़ों घन मीटर बालू का भंडारण किया हुआ था.

भंडारण के कोई कागज न होने पर बालू को सीज कर खनिज विभाग को सौंप दिया गया. लॉकडाउन के दौरान जिले के बालू माफियाओं ने अवैध तरीके से बालू का भंडारण कर लिया था, जिससे बरसात में बालू को ऊंचे दामों में बेंचा जा सके.

मामला उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने खनिज विभाग के साथ मिलकर उरई रोड स्थित मोदी ग्राउंड में छापेमारी की, जहां पर अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया था.

इस दौरान बालू भंडारण के कोई कागज न मिलने पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 312 घन मीटर बालू को सीज कर दिया. वहीं सड़कों के किनारे जगह-जगह पर अवैध तरीके से बालू के डंप लगे हुए थे, जिस पर उप जिलाधिकारी और नगरपालिका उरई ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों से चालान काटकर राजस्व वसूला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details