उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, 345 लोगों पर मास्क न लगाने पर कार्रवाई - कानपुर देहात

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने 327 वाहनों का चालान किया है.

violation of lockdown.
जानकारी देते एएसपी अनूप कुमार.

By

Published : May 26, 2020, 11:05 PM IST

कानपुर देहातःकोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन तमाम तरह की कोशिशें कर रहा है, लेकिन कुछ लोग प्रशासन की कोशिशों पर पानी फेरने पर लगे हुए हैं. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने सघन अभियान चलाया. 345 लोगों पर मास्क न लगाने पर कार्रवाई की गई है.

इस अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. जिले की पुलिस ने एक बड़ा सघन अभियान चलाया, जिसमें मास्क न लगाने वाले लोगों व एक बाइक पर एक अधिक बैठने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई.

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में 327 वाहनों का चालान किया गया. साथ ही मास्क न लगाने पर 345 लोगों पर कार्रवाई की गई. अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details