उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 101 करोड़ हुए जब्त - अवैध गतिविधियों

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी लोग बेखौफ तरीके से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया उत्तर प्रदेश में आयकर नारकोटिक्स आदि विभागों की कार्रवाई में अब तक 101 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Mar 25, 2019, 1:18 AM IST

लखनऊ: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी लोग बेखौफ तरीके से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया उत्तर प्रदेश में आयकर नारकोटिक्स आदि विभागों की कार्रवाई में अब तक 101 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.

आचार संहिता लागू होने के बाद से 101 करोड़ हुए ज़ब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को लखनऊ में बताया अब तक 24,65,450 वॉल राइटिंग पोस्टर बैनर आदि के मामले में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों एवं निजी स्थानों से राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है. इसी तरह आयकर विभाग नारकोटिक्स पुलिस और आबकारी की कार्रवाई में एक करोड़ रुपए की जब्ती की गई है .

जिसमें पुलिस और आयकर में 8.4 करोड़ नारकोटिक्स में 14.9 करोड़ जब्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग में 7,59,186 लीटर शराब और नारकोटिक्स विभाग में 47 किलोग्राम गांजा स्वैग चरस आदि जब्त किये गए हैं. कानून व्यवस्था के तहत अब तक 5,55,795 लाइसेंस शस्त्र जमा कराए गए हैं. और 309 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 1200000 30008 लोगों को पाबंद किया गया है. प्रदेश में अब तक 3,997 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और 4,160 कारतूस 2,427 बम भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details