उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना कर्फ्यू में बदमाशों ने युवक को मारी थी गोली, चार लोग गिरफ्तार - प्रयागराज हिंदी खबरें

प्रयागराज में कोरोना कर्फ्यू के दौरान 4 लोगों ने एक युवक फैजान पर गोली चलाई थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने गोली चलाने वाले 4 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 13, 2021, 11:04 PM IST

प्रयागराज: जिले में शनिवार को देर रात करेली के अकबरपुर इलाके में फायरिंग की गई थी. इसमें फैजान नाम का एक युवक घायल हो गया था. रात में स्थानीय लोगों ने उसको एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था. फायरिंग करने वालों को पकड़ने के लिए करैली व एसओजी क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद 4 युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें:20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. जांच में पता चला कि फैजान शराब पीकर गाली दे रहा था. इसी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया. इस दौरान फायरिंग कर दी गई, जिसमें फैजान के कंधे में गोली लग गई और फैजान घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है.

करेली थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवकों में हाजी नगर सुलतानपुर भवा का मोहम्मद आसिफ, अकबरपुर करेली का अल्तमस इकबाल, हाजी नगर सुल्तानपुर भावा का शाहिद और सुलतानपुर भावा हाजी नगर का मोहम्मद जीशान शामिल है. करेली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस आरोपी मोहम्मद जीशान के कब्जे से बरामद किया है. सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास के सहित 307, 325 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details