उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पूर्व सांसद के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की पैसों की मांग - झांसी सांसद फेक फेसबुक आईडी

झांसी में पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई. उसके बाद उनके परिचितों से पैसों की मांग की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 13, 2021, 9:52 PM IST

झांसी: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और कृभकों के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के मामले में एक शख्स के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:हद है! मृत शिक्षक की उपचुनाव में लगा दी ड्यूटी, गैरहाजिरी पर कार्रवाई का अल्टीमेटम


कृभकों अध्यक्ष डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि उनके कुछ परिचितों ने फोन से अवगत कराया कि उनकी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगाकर किसी ने उनके नाम से आईडी बना ली है और मैसेज कर पचास हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. तत्काल यह सूचना पुलिस को दी गई. कृभकों अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव की शिकायत पर सीपरी थाने में पुलिस ने धारा 420, 500 के अलावा आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस फर्जी आईडी बनाने वाले शख्स की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details